आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विहिप गोरक्षा विभाग आर्यमगढ़ द्वारा बुधवार को मातबरगंज स्थित रितेश डेंटल सेंटर में आर्यमगढ़ विभाग के अंतर्गत आर्यमगढ़, लालगंज और फूलपुर जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें 20 फ़रवरी को प्रयागराज महाकुम्भ के सेक्टर 18 स्थित विश्व हिन्दू परिषद के शिविर में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मिलित होने के लिए योजना बनायी गयी।
बैठक के प्रारंभ में प्रान्त संरक्षक अशोक अग्रवाल एवं प्रान्त अध्यक्ष राणा प्रताप राय सोनू द्वारा 25 दिसंबर को विहिप गोरक्षा विभाग द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में सराहनीय कार्य करने के लिए लालगंज जिलाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, सठियांव प्रखंड संयोजक मकरध्वज यादव, जिला सह संयोजक राजन गुप्ता, जिला संयोजक फूलपुर प्रशांत सिंह को सम्मानित किया गया।
गोरक्षा के प्रान्त अध्यक्ष राणा प्रताप राय सोनू ने बताया कि गोरक्षा विभाग द्वारा लम्बे समय से मांग की जा रही थी गौमाता को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गौ पालन और गौ संरक्षण को शिक्षा के पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने का निर्णय सराहनीय है।
गोरक्षा आंदोलन समिति के प्रान्त संयोजक गौरव रघुवंशी ने बताया कि 20 फ़रवरी को प्रयागराज महाकुम्भ के सेक्टर 18 में विश्व हिन्दू परिषद के शिविर में आयोजित हो रहे गोरक्षा विभाग के राष्ट्रीय अधिवेशन में गोरक्ष प्रान्त के लगभग पांच सौ गोरक्षा विभाग के कार्यकर्ता 19 फ़रवरी को आजमगढ़ से रवाना होंगे।
इस अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, विभाग अध्यक्ष मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष आशीष गोयल, रविन्द्र पाण्डेय, संतोष गुप्ता, मुनीब गुप्ता, राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, अमित दुबे, प्रदीप सिंह, उत्कर्ष सिंह, अश्वनी सोनी, अनूप पाण्डेय, शिशिर अस्थाना, आशीष यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार