आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विश्व हिंदू परिषद के अस्थाई कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय ब्रह्मस्थान के राधिका भवन में खोला गया है जहां विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विश्व हिंदू परिषद के अस्थाई कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पूजन के साथ सुंदर कांड का पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ व हवन किया गया। पूजन में यजमान के रूप में आर्यमगढ़ के उपाध्यक्ष अमित गुप्ता सपत्नी ने सारे कर्मकांड को किया। इसके पूर्व विश्व हिंदू परिषद का कोई कार्यालय नहीं था। विश्व हिंदू परिषद के ज़िला सेवा प्रमुख पवन उपाध्याय ने बताया कि कार्यालय खोलने से विश्व हिंदू परिषद के कार्यों को गति मिलेगी। कुछ लोग समाज में यह कहते फिरते हैं कि वो विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हैं पर विराम लग जाएगा।
रिपोर्ट-सुबास लाल