पर्वाें को लेकर विहिप ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आगामी त्योहारों को सुचारु रूप से संपन्न करवाने हेतु विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को पांच बिन्दुओ ंपर पत्रक सौंपा और कार्यवाही की मांग किया।
गोरक्षा विभाग के प्रांत संरक्षक अशोक अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है जबकि विजयादशमी, दुर्गा पूजा, डाला छठ एवं अन्य आगामी हिंदू पर्व आने वाले हैं। इसको लेकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर मेले के अंतर्गत मूर्ति पूजा पंडाल बनाये जाते हैं एवं रामलीला का मंचन किया जाता है। ऐसे में संगठन की मांगों पर ध्यान दिया जाए ताकि पर्वांे को सफल बनाया जा सके।
जिलाध्यक्ष चन्दन सिंह ने बताया कि निराश्रित बेसहारा गौवंश को अभियान चलाकर उनकी टैगिंग करते हुए गौशालाओं में संरक्षित किया जाए जिससे की सड़कों पर गोवंश से होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। हिन्दू मठ, मंदिर एवं मूर्ति पूजा पंडालों के आस-पास मांस की बिक्री पर रोक लगाकर धार्मिक वातावरण को बिगड़ने न दिया जाए। इस अवसर पर गौरव रघुवंशी, आरपी राय, सोनू, दीनानाथ सिंह, शंशाक तिवारी, शंकर यादव, अरविन्द अग्रवाल, राकेश दुबे, मनोज सिंह, राघवेन्द्र मिश्र लड्डू, उत्कर्ष सिंह, राजन गुप्ता, अंकुर गुप्ता, श्रीराम मिश्र, संजीव डालमिया, गिरीश पाण्डेय, चन्दू सोनकर, तुषार सेठ, अभय सिंह, आशीष यादव, आशुतोष जायसवाल, मोहित बरनवाल, विशाल मद्धेशिया, शंशाक मिश्र, चन्दन, शिवबचन यादव, हरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *