अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विश्व हिंदू परिषद अतरौलिया नगर संगठनात्मक जनपद फूलपुर द्वारा विहिप के जिला उपाध्यक्ष वैभव चौरसिया के नेतृत्व में 30 अक्तूबर व 2 नवंबर 1990 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या की कारसेवा में वीरगति को प्राप्त हुए राम भक्त हुतात्मओं की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन दयानंद बाल विद्या मंदिर अतरौलिया में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजा जयलाल सिंह 100 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय अतरौलिया के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ.प्रदीप कुमार द्वारा श्रीराम दरबार के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व विशिष्ठ अतिथि जिला सहकारी बैंक के चौयरमैन जयप्रकाश पाण्डेय द्वारा पुष्पार्पण कर किया गया। इस दौरान संकल्प मानव सेवा समिति अंबेडकर नगर के अध्यक्ष सूरज गुप्ता बंटी द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया। सामाजिक संस्था निफा द्वारा रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। अंबेडकर नगर तथा आजमगढ़ के ब्लड बैंक टीम के डॉक्टरों द्वारा रक्तदान को सफल बनाया गया। रक्तदान शिविर में कुल 40 लोगों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह का आयोजन होना चाहिए। रक्तदान से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती। एक स्वस्थ मनुष्य को रक्तदान जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर ओंकार मिश्रा, विशाल मोदनवाल, प्रदीप, चंद्रजीत तिवारी, सुनील पांडेय, हर्षित सिंह, रमेश सिंह रामू, दिनेश मद्धेशिया, धर्मेद्र निषाद, विवेक जयसवाल, सुनील जायसवाल, महेश सोनी, मनीष सोनी, गोपाल कसौधन, संगम सोनी, बृजेश जायसवाल, सियाराम अग्रहरी, विक्की मद्धेशिया, सचिन पटवा, लकी सोनी, शनि बरनवाल, आकाश अग्रहरी, अंकुर सिंह, मोनू, विकास, विक्की गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद