फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील अंतर्गत आने वाले विकास खंडवार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 के निर्वाचन के तहत वृहद पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। जिसमें परिर्वधन, अपमार्जन व संशोधन हेतु बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। उक्त आर्य 19 अगस्त से 29 सितम्बर तक किया जायेगा। पुनरीक्षण कार्य से संबंधित किसी भी जानकारी हेतु एसडीएम, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उक्त आशय की जानकारी एसडीएम फूलपुर ने दी है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय