हमेशा बच्चों की प्रगति में तत्पर है वेदांता इंटरनेशनल स्कूल: कुलपति

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के 10वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि महाराज सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति व नरेंद्र गंगवार उपजिलाधिकारी सगड़ी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो.संजीव कुमार, हिना देसाई, विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह, विद्यालय के संरक्षक ब्रह्मदेव सिंह व अरविंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया।
तत्पश्चात कक्षा नर्सरी से 9वीं एवं 11वीं तक के विद्यार्थियों का परीक्षाफल वितरण किया गया। साथ ही शैक्षणिक पुरस्कार एवं अन्य श्रेणियों में भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के विभिन्न विंग्स से मिस्टर एवं मिस वेदांता का चयन भी किया गया। जिसमे किंडरगार्टन विंग से आयुष कुमार (यूकेजी बी) एवं मान्या श्रीवास्तव (यूकेजी ए), जूनियर विंग से प्रतीक सिंह (कक्षा 5) एवं हेबा ज़हरा (कक्षा 2) सीनियर विंग से हर्ष यादव (कक्षा 8) एवं गरिमा (कक्षा 11) रही। इसके अतिरिक्त अभिभावकों को भी स्किल्ड पेरेंट्स के रूप में सम्मानित किया गया। शिक्षकों को भी उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो.संजीव कुमार ने कहा कि जीवन चलने का नाम है, हमें निरंतर प्रगति के पथ पर चलते रहना चाहिए। एसडीएम सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार ने कहा कि संस्कारों के साथ प्रगति के रास्ते पर चलने की सीख वेदांता इंटरनेशनल स्कूल बच्चों को दे रहा है। प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ.प्रवेश सिंह, डॉ.जेपी यादव, ब्रह्मदेव सिंह, अरविंद कुमार सिंह, शिवाजी सिंह, गुलाब राय, शैलेंद्र सिंह, जगतपाल सिंह, बृजेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *