आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप रायल चैलेंजर्स कप में वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से खेलते हुए परचम लहराया।
रघुराज प्रताप सिंह, सक्षम सिंह और रुद्र प्रताप सिंह ने कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय, जनपद और प्रदेश का नाम रोशन किया।
प्रधानाचार्या डॉली शर्मा ने छात्रों के साथ प्रशिक्षक को बधाई दी। कहा कि हमारे विद्यालय का विज़न यही है कि हम सबसे बेहतरीन हैं और हमेशा अगला कदम और भी बेहतर उठाएंगे। स्कूल के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने सभी छात्रों के साथ प्रशिक्षक आलोक चतुर्वेदी को बधाई दी। यह उपलब्धि न केवल वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के लिए एक गर्व का क्षण है, बल्कि यह पूरे शहर और राज्य के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। विद्यालय के द्वारा कराटे जैसे खेलों में बच्चों को प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभाओं को निखारने की प्रक्रिया में निरंतर सफलता मिलने से यह साबित होता है कि वेदांता इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक विकास में भी अग्रणी है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार