आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर, आजमगढ़ सम्भाग, आजमगढ़ श्रीराम सरोज की अध्यक्षता में जनपद के सभी व्यापारिक संगठनों, सभी व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों एवं द टैक्सबार एसोसिएशन एवं डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सदस्यों व अधिकारियों के साथ उनकी समस्याओं व अन्य मुद्दों पर शनिवार को बैठक हुई।
बैठक में पदाधिकारियों द्वारा जीएसटी पर किसी समस्या का न होना बताया गया, किन्तु वैट के सम्बन्ध में पुराने वादों व बकाया, बकाया वसूली के तहत उत्पन्न हो रही समस्याओं पर ध्यानाकर्षण किया गया। इस दौरान जल्दी से जल्दी वैट से सम्बन्धित मामलों चाहे वह कर निर्धारण के हों अथवा बैट बकाया वसूली के हों, समाप्त कराने का निर्देश दिया गया। इस सम्बन्ध में सुझाव दिया गया कि प्रत्येक मार्केट में खण्डवार कैम्प लगाकर बकाया वसूली के क्रम में वैट वादों का निस्तारण कराया जाय। कर निर्धारण के समय बढ़ा-चढ़ाकर मांग न सृजित की जाय, बल्कि न्यायोचित मांग सृजित किया जाय।
इस सम्बन्ध में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एकपक्षीय आदेश हों या सुनवाई के साथ, सर्वोत्तम न्याय एवं विवेक से कर निर्धारण करते हुए ही कर निर्धारण की कार्यवाही सम्पादित की जाय। इस अवसर पर द टैक्सबार एसोसिएशन, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार