आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मिशन कॉलेज ऑफ़ पैरामेडिकल साइंसेज में मिशन महोत्सव 2024 के तहत महिला खो-खो, वॉलीबॉल, थ्रो बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। मां शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज, क्रिश्चियन हॉस्पिटल स्कूल आफ नर्सिंग के बीच-खो खो का फाइनल खेला गया, जिसमें मां शहजादी देवी मेमोरियल की महिला टीम विजई रही। पैरामेडिकल कॉलेज, शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज छात्र द्वारा बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पैरामेडिकल कॉलेज की टीम विजई रही। थ्रो बाल क्रिश्चियन हॉस्पिटल स्कूल आफ नर्सिंग एवं मां शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज के बीच हुआ, जिसमें मां शहजादी देवी कॉलेज की टीम विजई रही। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजना खेलो इंडिया खाओ इंडिया के तहत विशेष कार्यक्रम किया जा रहा है। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. जिजील बी, प्राचार्य अवनी, अर्पण श्रीवास्तव प्राचार्य, डॉ. पंकज सिंह, संदीप मौर्य, अजीत पांडेय, प्रतीक, योगेंद्र, प्रज्ञा पाठक आदि उपस्थित थीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार