संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड मिर्जापुर अंतर्गत अहमदाबाद प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम पंचायत अधिकारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में शिलापट्ट स्थापित स्थल पर मेरी माटी मेरा देश के तहत विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया गया। ग्राम पंचायत अधिकारी संजय कुमार यादव ने लोगों के घर-घर जाकर एक चुटकी चावल मिट्टी एकत्र करने की सलाह दी। कार्यक्रम स्थल पर गायकों द्वारा माटी गीत गाया गया व पंचप्रण की सफथ ली। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी संजय कुमार यादव, विनीत सिंह, राकेश यादव, शैलेंद्र मौर्य, परविंद मौर्य, संतोष कुमार यादव, प्रमोद कुमार, रामविलास सोनकर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव