आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। डीएवी पीजी कॉलेज में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रेमचंद यादव ने झंडा फहराया। तदुपरान्त प्राचार्य द्वारा एनसीसी, एनएसएस, और स्काउट, गाइड परेड का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गीत, कविता, भाषण, नृत्य और अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये। हिन्दी विभाग के प्राध्यापक जितेन्द्र कुमार ने क्रांति के आइल लहरिया गीत प्रस्तुत किया। रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक नवनीत तिवारी ने अपने विचार रखे। इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ० अमित कुमार सिंह ने अपने गीत द्वारा सबका मन मोहा। छात्र-छात्राओं में अलकनंदा, आकांक्षा यादव, जय हिन्द मौर्या, अमिता यादव, आकाश यादव इत्यादि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद यादव ने और कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग एवं सांस्कृतिक परिषद की संयोजक प्रो. गीता सिंह ने किया।
रिपोर्ट- दीपू खरवार