सेंट जेवियर्स में दुर्गा पूजा पर हुए विविध कार्यक्रम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समेदा के प्रांगण में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत चंद्रा, आवासीय प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध जायसवाल, प्रधानाचार्य विनंजय शर्मा ने मां दुर्गा की आरती किया तत्पश्चात नौ देवियों की आरती उतारी गई।
विद्यालय में बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जैसे राम वन गमन, महिषासुर वध, गरबा डांस आदि, बच्चों ने राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान का रूप धारण कर अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन अपनी ओर आकर्षित किया। बड़े बच्चों द्वारा द्वारा रामलीला का मंचन बड़े ही मनोरम ढंग से प्रस्तुत किया गया जब राम अपने पिता की आज्ञा का पालन करने के लिए अयोध्या से वन के लिए निकले तो विद्यालय में उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गई बच्चों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि किस प्रकार से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने अपना हित न देखते हुए अपने पिता की आज्ञा का पालन किया स विद्यालय की बच्चियों ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन ने बताया कि हमें जीवन में हमेशा सत्य की तरफ चलना चाहिए सत्य परेशान होता है लेकिन पराजित नहीं।
विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत चंद्रा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सदैव माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए जिससे हमें शक्ति ज्ञान और ऊर्जा मिलती है। उन्होने दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *