बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील क्षेत्र के स्व. के.एन. सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंगितपुर में बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की गई। इस दौरान लोकगीत, नृत्य, एकांकी, देशभक्ति एवं सोशल मीडिया से संबंधित एकांकी प्रस्तुत कर विद्यार्थियों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा संतोष यादव मौजूद रहे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा बड़ी ही मनमोहक प्रस्तुति दी गई है। सोशल मीडिया की बढ़ रही मांग समाज के लिए बड़ी ही चिंताजनक बात है। सोशल मीडिया के चलते लोग एक दूसरे से कम मिल पा रहे हैं। समय रहते हमे अपनी अहमियत को समझना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष देवेश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से छात्रों द्वारा बड़ी ही अनोखी पहल की गई है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं। छात्रों ने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और समाज में बढ़ रही कुरीतियों पर प्रकाश की डालने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारी धीरेन्द्र गौड़ को अंगवस्त्र देकर व माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गयी। विद्यालय के प्रबंधक राणा रुद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजना सिंह कार्यक्रम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर दयानंद शुक्ला, सभापति, देवेश, रवि सिंह, अर्जुन, प्रवीण, राजाराम, दारा, संध्या सिंह, प्रीति, ममता, अर्चना, अंकित, वंदना सिंह, पूजा नरेंद्र बहादुर।सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह