गणतंत्र दिवस पर जीडी ग्लोबल स्कूल में हुए विविध कार्यक्रम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक श्रीश अग्रवाल तथा प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे ने ध्वजारोहण से किया।
विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रगान के माध्यम से राष्ट्रध्वज के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। विद्यालय के बच्चों ने अपने देश के पूर्वजों के संघर्षों एवं बलिदानों को याद करते हुए क्रांतिकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धा अर्पित की। नन्हें मुन्हें बच्चों ने देशभक्ति गीत के माध्यम से पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सजीव कर दिया। सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री की ड्रोन दीदी की संकल्पना को साकार करते हुए ड्रोन बनाकर उसका प्रदर्शन भी किया जो सभी के कौतुहल का विषय रहा। आंग्लभाषा की महत्ता को स्वीकारते हुए बच्चों ने आंग्लभाषा में कविता प्रस्तुत की।
विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाते हुए गौ सेवा सहभागिता पर भी जोर दिया तथा गौ सेवा करने की प्रेरणा दी। प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा गीता के माध्यम से कर्तव्य करने की प्रेरणा दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी के इस गौरवपूर्ण पल तक पहुँचने के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अनगिनत बलिदान दिए। आज उनकी कुर्बानियों का सम्मान करते हुए हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हम अपने देश की उन्नति, शांति और एकता के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *