आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोटिला चेकपोस्ट स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में मानवाधिकार दिवस के अवसर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोहम्मद मोहिबुल हक़ रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के स्काउट एंड गाइड के छात्रों ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर की। इसके उपरांत स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद नोमान एवं प्रधानाचार्या रूपल पंड्या ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिह्न भेंट किया।
मुख्य अतिथि ने कहा मानवाधिकार केवल कानूनी शब्द नहीं, बल्कि यह मानव जीवन की गरिमा और स्वतंत्रता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। हमें इन अधिकारों की रक्षा करने और समाज के हर व्यक्ति को उनका हक दिलाने के लिए जागरूक रहना चाहिए। युवाओं में मानवाधिकारों की गहरी समझ विकसित करनी होगी, ताकि वे भविष्य में इसके सशक्त प्रहरी बन सकें। विद्यालय प्रबंधक श्री मोहम्मद नोमान ने कहा कि मानवाधिकारों का सम्मान ही एक सभ्य समाज की पहचान है। प्रधानाचार्या रूपल पंड्या ने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा करना न केवल हमारा दायित्व है, बल्कि एक सशक्त और सामंजस्यपूर्ण समाज बनाने का आधार भी है। इस अवसर पर मानवाधिकार पर भाषण, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग और वाद-विवाद आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपप्रधानाचार्या समेत विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार