तत्काल चालू की जाय वाराणसी वाया गोरखपुर रेल मार्ग: संगीता आजाद

शेयर करे

ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लालगंज सांसद संगीता आजाद ने लालगंज लोकसभा से संबंधित एवं वाराणसी वाया गोरखपुर रेल मार्ग को चालू करने की मांग लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से किया।
रेल मंत्री ने बताया कि सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है अब रेल पटरी बिछाने हेतु जल्द ही कार्य आरंभ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपना मांग पत्रक देकर मांग किया कि तरवा से लालगंज के बीच में एक राष्ट्रीय कृत बैंक स्थापित किया जाय। क्योंकि तरवां से लेकर लालगंज के बीच कई डिग्री कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा पल्हना विकास खंड स्थित है जहां के छात्रों एवं जनता लाभार्थियों को खाता खोलने में काफी परेशानी होती है। इसलिए लालगंज पल्हना के बीच भरथीपुर में एक राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा खोलना अनिवार्य है। उन्होंने मांग की केंद्रीय मंत्री एवं राज्य मंत्री ग्रामीण विकास मंत्रालय से उन्होंने मांग किया कि मेरे संसदीय क्षेत्र लालगंज जनपद आजमगढ़ में प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना अंतर्गत कुल 7 ग्राम पंचायत तथा 24 राजस्व ग्राम में कोई डाटा खुल नहीं रहा है इसलिए आवास ग्राम पंचायत के पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहा है। उपरोक्त पोर्टल न खुलने से ग्राम पंचायत के लाभार्थियों के आवास की संख्या शून्य है जिसे जांच कर तत्काल डाटा खुलवाने का कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई फेज 1-2-3 के तहत मेरे लोकसभा क्षेत्र लालगंज जनपद आजमगढ़ में 56 सड़के स्वीकृत है जिसमें केवल 25 सड़के ही पूर्ण रूप से बन पाई हैं और जिनका शिलान्यास एवं धन आवंटन हो चुका है और साथ ही मिट्टी की जांच भी की गई है लेकिन यह सड़क 6 महीने से अधूरी पड़ी है जिसका कारण स्पष्ट करते हुए अधिकारियों की लापरवाही की जांच की जाय और सड़कों को तत्काल एक मांह के अंदर समय बद्ध तरीके से पूर्ण कराया जाय।
रिपोर्ट-एमके राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *