वाराणसी नगर निगम का आदेश, गंगा में इस दिन सभी मोटर बोट पर रहेगी रोक

शेयर करे

जी20 इंडिया एनर्जी वीक के तहत यह बोट रैली का आयोजन

वाराणसी। जिले में जी20 के आगाज में 22 जनवरी को सीएनजी बोट रैली का आयोजन होगा। ‘काशी के रंग, ऊर्जा के संग’ विषय पर 150 सीएनजी बोट गंगा में तैरेंगे। इसके मद्देनजर, उस दिन गंगा पर किसी भी तरह की मोटर बोट नहीं चलेगा। दोपहर एक बजे से रात नौ बजे तक बोट का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

दुरुस्त होगी व्यवस्था

जानकारी के अनुसार, नगर निगम ने यह आदेश जारी किया है। वहीं जल पुलिस को सूचित कर दिया गया है। कहा गया है कि सुरक्षा वजहों से नमो घाट से लेकर संत रविदास घाट तक सभी मोटर बोट किनारों पर खड़ी रहेंगे। यहां पर सीएनजी बोट रैली निकाली जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी नमो घाट से दोपहर के 3:30 बजे हरी झंडी दिखाकर सीएनजी बोट रैली का शुभारंभ करेंगे। यूपी में होने वाले आगामी जी20 इंडिया एनर्जी वीक के तहत यह बोट रैली आयोजित हो रही है। गंगा में प्रदूषण रोकथाम के लिए लोगों में जागरुकता पैदा की जा रही है। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री नमो घाट पर क्रूज पर सवार होंगे। दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती निहारेंगे। कुछ देर बाद चेत सिंह घाट पर भव्य लेजर शो का शानदार नजारा होगा। इसके बाद वापस नमो घाट आकर म्यूजिकल परफार्मेंस के साक्षी बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *