जिले में कोरोना के 13 केस मिले, 1 मरीज अस्पताल में भर्ती
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। आज कोरोना के 13 नए मरीज आए हैं। वहीं, आज महज एक मरीज की रिकवरी हुई। अब शहर में कुल मिलाकर 67 मरीज कोविड पॉजिटिव है। वहीं, इसमें से एक मरीज अस्पताल में भर्ती है। आज वाराणसी में एक नेपाली यात्री भी कोविड पॉजिटिव आया है। उसका वीजा एक दिन बाद समाप्त हो जाएगा। वाराणसी में आज G-20 में कार्यरत एक कर्मचारी कोविड पॉजिटिव आया है। वह BHU में काम कर रहा था। आज BHU कैंपस में 4 मामले सामने आए हैं। वाराणसी में इस बार कोविड के कुल 138 मरीज मिले हैं। इसमें से 71 मरीजों की रिकवरी हो गई है। वाराणसी में आ रहे कोरोना मरीजों के लक्षण में कुछ बदलाव आए हैं। सबसे ज्यादा लूज मोशन, उल्टी, गले में दर्द, सिर भारी के लक्षण दिख रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना देश भर में फिर से अपना प्रसार कर रहा है। वहीं इसके लक्षण भी ओमिक्रॉन वाले ही हैं। इधर-बीच आए मरीजों में सबसे ज्यादा लूज मोशन, उल्टी, गले में दर्द, सिर भारी के लक्षण दिख रहे हैं।