एक पेड़ मां के नाम अभियान के साथ वन महोत्सव का हुआ आगाज

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बन विभाग की अध्यक्षता में वन महोत्सव के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान एक अनूठी पहल का भव्य शुभारंभ वनक्षेत्राधिकारी सौरभ यादव संबंधित विभाग संग सोमवार को ग्राम पंचायत बछवल के अम्बेडकर पार्क में एक पेड़ मां के नाम हरिशंकरी पौधरोपण कर शुभारंभ करते हुए देखभाल करने की अपील की। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने को लेकर प्रेरित भी किया।
उन्होंने कहा कि पेड़ वायु को शुद्ध करने में मदद करते हैं साथ ही जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने में भी सहायक हैं। पेड़ ऑक्सीजन देते हैं और हवा की गुणवत्ता में सुधार करने के साथ ही मिट्टी और पानी को प्रदूषकों से बचाने में भी मदद करते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ मां के नाम लगाना चाहिए। वही उपस्थित अन्य लोगों ने भी एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण किया। इस दौरान श्री यादव ने कहा ग्राम प्रधान के माध्यम से पौधे जो भी व्यक्ति लेना चाहते हैं वे प्राप्त कर पौधे लगा सकते हैं। इस दौरान बीस पौधे रोपे गए। इस अवसर पर वन दरोगा दुर्गा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *