पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज सीएचसी केंद्र के अधीक्षक सतीश चंद्र के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कई गांवों में टीकाकरण किया गया। इसी के तहत ग्राम सभा मानपुर-चांदपुर में आंगनबाड़ी सहायिका बीनू राय के आवास पर शनिवार को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सुबह 10ः30 बजे से दो बजे तक अपनी टीम द्वारा कैंप लगाकर टीकाकरण का कार्य किया गया। इस टीकाकरण में जीरो से लेकर 5 साल तक के बच्चों को बीसीजी, पोलियो, हेपेटाइटिस बी, पेंटा, पीसीबी, मीजिल्स, रूबेला तथा इन्सेफेलाइटिस आदि टीकों का बच्चों की अवस्था के हिसाब से टीकाकरण किया गया। टीकाकरण में लगभग 25 से 30 बच्चों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग से आई हुई टीम में अनिता राय एएनएम, प्रियंका गौड़ आशा संगिनी, सुनीता पांडे आशा तथा सरिता पांडे आंगनवाड़ी उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-बबलू राय