पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रदेश सरकार द्वारा पशुओं में हो रही लंपी बीमारी को देखते हुए प्रदेश भर में टीकाकरण का अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है। उक्त के तहत बिलरियागंज विकास खंड अंतर्गत चांदपुर, मानपुर, बसीरपुर गांव में टीकाकरण किया गया। यह टीकाकरण जब तक पूर्ण नहीं हो जाता तब तक चलता रहेगा। इस लंपी बीमारी का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। इस टीकाकरण में पशुधन प्रसार अधिकारी पटवध सत्येंद्र कुमार, देवेंद्र यादव, पशु मित्र सत्येंद्र यादव, बलराम यादव द्वारा टीकाकरण संपन्न हुआ। मौके पर पहुंचे भूमि संरक्षण विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा मौके का निरीक्षण भी किया गया।
रिपोर्ट-बबलू राय