मेहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। खरिहानी बाजार के शिवशंकर सिंह पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय एवं शहीद शिवशंकर इंटर कालेज, कम्हरिया तहसील मेंहनगर में राजपूत काशी विश्वनाथ सेवा संस्थान द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम, पर्यावरण सुरक्षा, जल संरक्षण एवं अशिक्षा उन्मूलन तथा शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों को बताया गया कि सड़क पर यातायात नियमों का पालन करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें एवं चार पहिया वाहन के लिए सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें। सड़क पर गलत दिशा से न चले एवं ट्रैफिक सिग्नल नियमों का पालन करें।
कार्यक्रम का आरंभ शहीद शिवशंकर सिंह जी की प्रतिमा पर संस्था अध्यक्ष द्वारा माल्यार्पण कर एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा पुष्प श्रद्धांजलि देकर किया गया। संस्था के वालंटियर पृथ्वीराज सिंह, भूतपूर्व नौसैनिक द्वारा बालक बालिकाओं को जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया गया। प्रतिमा सिंह द्वारा पौधरोपण का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर राजेश सिंह, आरती सिंह, सुनीता सिंह, गिरी, रंजना भारती, मुमताज अहमद, शिव प्रसाद यादव, ओपी चौहान, कुसुम गिरी, इंदिरा सिंह, गीता देवी, उषा देवी, पंकज सिंह आदि उपस्थित थे। अतिथि के रूप में प्रत्यूष सिंह एवं कस्तूरिका सिंह उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी