अकीदत के साथ मनाया गया उर्स-ए-पाक

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर के मोहल्ला कोट किला स्थित हज़रत मोहम्मद सैयद अली बाबा का उर्स ए पाक अकीदत के साथ मनाया गया। हज़रत मोहम्मद सैयद अली बाबा की मजार के आस-पास दुकाने सजी हुई थी। लोग पूरी कचौड़ी खिलौना आदि खरीदते हुए दिखाई दिए।
हज़रत मोहम्मद सैयद अली बाबा की मजार को दुल्हन की तरह सजाया गया था। सुबह में कुरानखानी हुई, दोपहर में 2 बजे से मोहल्ला गुलामी का पूरा स्थित वकील अहमद के आवास से उर्स के मोतवल्ली वकील अहमद के नेतृत्व में चादर व गाकर का जुलूस निकाला गया जो मोहल्ला गुलामी का पूरा होते हुए बाज़बहादुर सरदार खां की मस्जिद, होते हुए कोट राजा का किला स्थित हज़रत मोहम्मद सैयद अली बाबा की मजार पर चादर पोशी के साथ समाप्त हुई। जायरीनो ने उनकी मजार पर चादर पोशी करके दुआएं मांगी। मोतवल्ली वकील अहमद ने कहा कि बाबा की मजार पर जिसकी भी मन्नते पूरी होती हैं वो आकर चादर और मिष्ठान चढ़ाता है। देर शाम लंगर एवं जल्से के कार्यक्रम के बाद कव्वाली का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर वकील अहमद खां, मोहम्मद खालिद खान उर्फ (नन्हू), गौहर नैय्यर आज़म खान, परवेज़ अहमद, ज़हीर अहमद, अरमान, समीर अहमद, आरिफ खान, सैफ खान, नगमान, डब्लू आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *