आधार कार्ड से मृतक की हुई पहचान, मार्च में होनी है बेटी की शादी
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। मिर्जामुराद के भिखारीपुर गांव स्थित एक आम के बगीचे में साइकिल सवार एक श्रमिक ने पेड़ की डाली से गमछे के सहारे लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंचे खजुरी चौकी इंचार्ज रविकांत चौहान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
परिजनों में मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार, मीरजापुर जिले के कछवां बाजार थानांतर्गत दुनाई (जमुआ) गांव निवासी हर्ष कुमार दुबे (50) नामक शख्स अपनी साइकिल से काम की तलाश में वाराणसी के लिए निकला था। सोमवार की रात उक्त अधेड़ ने भिखारीपुर गांव स्थित एक आम के बगीचे में अपनी साइकिल को खड़ा कर पेड़ की डाली पर गमछे के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंचे खजूरी चौकी इंचार्ज रविकांत चौहान ने श्रमिक के जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंची मृतक की बेटी काजल दुबे ने अपने पिता की पहचान की। मौके पर पहुंची मृतक की बूढ़ी मां सुमित्रा देवी व बेटी काजल का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सुमित्रा देवी ने बताया कि घर पर इन दिनों सभी लोग काफी आर्थिक तंगी झेल रहे हैं।
माँ ने बयां किया परिवार का दर्द
मेरा बेटा हर्ष काम की तलाश में 15 दिन पहले वाराणसी गया था। और आज बेटे की लटकता हुआ शव मिला। परिजनों ने यह भी बताया कि मृतक की बेटी काजल दुबे की शादी मार्च महीने में तय थी और शादी करने के लिए काफी परेशान थे। काम की तलाश में वाराणसी के लिए निकले थे। मृतक का बेटा दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और बेटी काजल घर पर रहकर पढ़ाई करती है।