पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सिवनिहवा बाबा मोड़ के पास गुरुवार को हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत के बार परिजनों ने हंगामा कर दिया, जिन्हें पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत किया। परिजन चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने गलत तरीके से सुई लगाई, जिसके कारण उनके मरीज की मौत हो गई। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भलुवाई गांव निवासी बौछारी सोनकर 55 पुत्र स्व.बाढू बाजार गए थे, जहां से वापसी के दौरान सिवनिहवा बाबा मोड़ के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की मदद से उन्हें पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। मरीज को भर्ती कर वॉर्ड में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
रिपोर्ट-बबलू राय