जमकर चले ईंट-पत्थर, पुलिस को भांजनी पड़ी लाठियां
बलिया (सृष्टि मीडिया)। थाना क्षेत्र के निकासी गांव में भोजपुरी गायक पवन सिंह के स्टेज प्रोग्राम में जमकर हंगामा हुआ। ईंट-पत्थर चले, कुर्सियां टूटीं, पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी। हंगामा एक जाति विशेष पर बने गीत की फरमाइश को लेकर हुआ। पवन ने उस गीत को गाने से इंकार कर दिया। इसी के बाद किसी ने पवन को लक्ष्य करके पत्थर मारा।
जब आगबबूला हो गये पवन सिंह
निकासी गांव में एक व्यक्ति के यहां उत्सव समारोह था। इसमें पवन सिंह व गायिका शिल्पीराज का प्रोग्राम था। आयोजकों ने प्रशासन से अनुमति भी ली थी। पवन व शिल्पी को सुनने के लिये भारी भीड़ उमड़ी थी। सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों की फोर्स, क्षेत्राधिकारी सहित पीएसी के जवान भी मुस्तैद थे। जब पवन स्टेज पर पहुंचे तो भीड़ में से ही किसी ने जाति विशेष पर पवन द्वारा पूर्व में गाये गीत को गाने के लिये फरमाइश कर दी। पवन ने गीत को गाने से मना कर दिया। इसके बाद पवन को लक्ष्य करके किसी ने पत्थर मारा। पत्थर पवन को लगा तो वे भी आगबबूला हो गये। माइक पर ही उन्होंने धमकी भरे लहजे में बोलना शुरु कर दिया। कुछ अप्रिय शब्द का भी प्रयोग किया। इसके बाद ईंट पत्थर चलना शुरु हो गया। भीड़ में भगदड मच गई। भगदड़ को शांत करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठी पटक कर खदेड़ना शुरु कर दिया। भीड़ ने बैरकेडिंग के साथ कुर्सियों को भी तोड़ दिया। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि कुछ घंटे बाद जब मामला शांत हुआ तो गायिका शिल्पी राज ने कार्यक्रम दोबारा शुरू कर दिया। फिर देर रात तक शिल्पी के गीतों का दर्शको ने आनंद लिया।