यूपीडा परियोजना निदेशक ने ग्रामीणों से की वार्ता

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर कार्यदाई संस्था की मनमानी से लोगों में आक्रोश है। रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों ने फिर निर्माण कार्य रोक दिया।
कटवा, रामपुर, कुकरीपुर, सुखदेव पट्टी, मिश्ररौलिया, सहित लगभग दर्जनो गांव में जाने का पीडब्ल्यूडी का पुराना एक मात्र संपर्क मार्ग था ज़िसे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अधिग्रहण कर लिया गया जिसकी वजय से उपरोक्त गांव में आने जाने का रास्ता ही बंद हो गया। इससे उपरोक्त गांव के ग्रामीण आक्रोशित होकर पिछले एक पखवारे से आंदोलित हैं जिसे लेकर मंगलवार को यूपीडा के परियोजना निदेशक पीपी वर्मा व डीबीएल के प्रोडक्ट हेड हरिहर सिंह मौके पर पहुंचकर उक्त रास्ते का मुआयना कर ग्रामीणों से बातचीत किये। वहां की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त गांव में जाने का अन्य कोई मार्ग न होने की दशा में ग्रामीणों की मांग को देखते हुए शासन को इनकी समस्याओं को भेजा गया है। यूपीडा के सीईओ द्वारा ग्रमीणों की मांग पर अपना सर्वे कराकर रास्ता निर्माण की अनुमति देते हैं तो इनका सड़क निर्माण कर दिया जाएगा। तबतक ग्रामीण पुराने मार्ग से ही गांव में आए जाएंगे, और तब तक के लिए पुराने रास्ते को तोड़ा नहीं जाएगा। इस मौके पर जगदीश पांडेय, गोविंद पांडे, हरिभान पांडेय, राम उजागिर, रविंद्र विश्वकर्मा प्रधान, हैप्पी कुमार, राधेश्याम पांडेय, बैजनाथ, लड्डू तिवारी, प्रकाश, सन्नी कुमार, रामू प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *