मऊ। पूर्वांचल के कई जिलों के लोग इजराइल में काम करने गए थे। मऊ, बलिया, गाजीपुर के कई परिवार के लोगों की यूक्रेन-इजराइल युद्ध में मौत हो चुकी है। परिजन आज भी उनका इंतजार कर रहे हैं। आरोप है कि वहां इन लोगों को होमगार्ड की नौकरी करने के लिए बुलाया गया था।
जानकारी के अनुसार, बीते 24 नवंबर, 2024 को इजराइल कमाने गए दिनेश चौहान, पुत्र राकेश, निवासी उसरी खुद थाना दोहरीघाट (मऊ) की भी मौत हो जाने की आशंका जताई गई है। इसकी सूचना परिजनों को मिलते ही माहौल गमगीन हो गया है। इसके साथ ही गाजीपुर के संतोष, बलिया के विवेक सिंह, वाराणसी के बबलू यादव और गोरखपुर के गुलाब मौर्य के परिवार को भी यही जानकारी मिली है।
कमाऊ शख्स के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव के लोग आए दिन उन्हें ढांढस देने के लिए घर पर पहुंच रहे हैं। आरोप लगा रहे हैं कि इजराइल की एक कंपनी ने उन्हें अपने यहां होमगार्ड और सफाईकर्मी की नौकरी देने के लिए बुलाया था लेकिन उन्हें यूक्रेन से चल रहे युद्ध के मैदान में उतार दिया गया।