वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। बलिया लोकसभा के इंडी गठबंधन प्रत्याशी सनातन पांडेय की जीत पर सपा के वरिष्ठ नेता बृजेश यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बाबा काशी विश्वनाथ का आभार जताया है। इसके लिए उन्होंने जनता का अभिवादन किया है। साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा नेता अखिलेश यादव को भी इस जीत के लिए बधाई दी है।
बृजेश यादव ने कहा कि मैंने अपने पुरखे-पुरनियों से सुना था कि जो भी बाबा विश्वनाथ के दरबार या उनकी नगरी में आकर कामना करता है उसे वह पूर्ण करते हैं। इसी को देखते हुए मैंने एक सप्ताह पहले बाबा के दरबार में हाजिरी लगा कर अनुष्ठान करवाया जो चार जून को जीत के साथ संपन्न हुआ और हमारे पुरखों की बाते सच साबित हुई न सिर्फ बलिया में सनातन पाण्डे जी भारी मतों से जीते उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन की भारी जीत के साथ पूरे देश में अच्छा प्रदर्शन किया है और हमें विश्वास है कि जल्द ही इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी उन्होंने कहा की नारद राय ने न माननीय अखिलेश जी के साथ गद्दारी ही नहीं की बल्कि यह भी कहा था कि चार जून को इंडिया गठबंधन का तेरहवीं होगा किंतु जनता ने जनादेश और आशीर्वाद देकर उसका दशवा कर दिया उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों के भाजपा कार्यकाल में जनता त्रस्त हो चुकी थी। महंगाई आज चरम पर है। नोटबंदी से लेकर जीएसटी से हर वर्ग परेशान है। इस बार लोकसभा चुनाव में बदलाव की स्थिति दिख रही थी। 400 पार का नारा भी हवाहवाई ही साबित हुआ। हितलारशाही ज्यादा दिन नहीं चलती।
बृजेश ने कहा कि योगी का बुलडोजर सिर्फ एक वर्ग तक सीमित हो गया था। बीएचयू मामले में आरोपी दुष्कर्मियों के खिलाफ आज तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। इससे साफ जाहिर है कि बाबा का बुलडोजर आदमी को पहचानकर चलता है। अभी विधानसभा चुनाव में भाजपा का परिणाम और बुरा होगा।