रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के आवंक स्थित मां सुराती बालिका विद्यालय में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में यूपी बोर्ड के सफल छात्राओं को मेडल ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटर की छात्रा शिवानी मौर्य, नायला, फात्मा शेख, प्रिया, मिस्बाह, अदीबा, कुसुम को प्रबंधक अनूप विश्वकर्मा ने मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया। प्रबंधक ने कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत और लगन जरुरी है। परिश्रम से मुकाम हासिल किया जा सकता है। इस मौके पर राहुल, लालमन, पूजा, सत्यदेव, रीता, फिरदौस, राबिया आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा