यूपी बोर्ड परीक्षा : आठ कक्ष निरीक्षक मिले अनुपस्थित

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार से प्रारम्भ हो गई। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया था पूरे जनपद में सीसी टीवी कैमरे में नजर में नकल विहिन परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई।

जनपद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। पहली पारी का समय सुबह 8 से 11ः15 बजे तक था और दूसरी पाली का समय दोपहर 2 से 5ः15 तक था। पहले दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी प्रारंभिक व हिंदी तथा इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षा कराई गयी। पहली पाली की परीक्षा में परीक्षा केंद्रों पर 8 कक्ष निरीक्षकों के नहीं पहुंचने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई का निर्देश एडी बेसिक व प्रभारी डीआईओएस मनोज मिश्रा ने बीएसए को दिया है। प्रभारी डीआईओएस ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कुछ स्थानों पर वॉइस नहीं आई जिसका कारण इंटरनेट की समस्या थी। शहर के भी कुछ परीक्षा केंद्रों पर इस प्रकार की कमी दिखी। वहीं एक परीक्षा केंद्र पर शराब के नशे में परीक्षार्थी पहुंच गया था। इसके अलावा कई स्थानों पर परीक्षार्थियों की फोटो और नाम भी मिसमैच पाया गया। इसको दुरुस्त करने का कार्य किया गया। फिलहाल कहीं पर कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है। वहीं जीजीआईसी में कंट्रोल रूम में पहुंचे एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सकुशल परीक्षा संपन्न हुई है। एक घंटे में पूरी डिटेल प्राप्त हो जाएगी। बता दें कि परीक्षा के लिए आजमगढ़ में 326 केंद्र बनाए गए हैं जो सीसीटीवी से युक्त हैं परीक्षा को नकल विहीन व शुचिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 10 जोनल मजिस्ट्रेट, 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 326 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं इसके अलावा भारी सुरक्षा व्यवस्था भी लगाई गई है। प्रथम पाली में 105702 छात्र पंजीकृत थे जिसमें से 56628 बालक व 49074 बालिकाएं थी। उपस्थित छात्राओं की संख्या 93768 रही जबकि 11934 छात्र उपस्थित रहे और 11934 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित पाये गये। इसी क्रम में दुसरी पाली में 94881 छात्र पंजीकृत थे जिसमें 83452 छात्र उपस्थित थे तथा 11429 छात्र अनुपस्थित रहे।
मेहनगर प्रतिनिधि के अनुसार उपजिलाधिकारी संत रंजन ने सम्बंधित थाना प्रभारियों के साथ मसूद इंटर कालेज मंगरावा, ग्रामीण बालिका इंटर कालेज रानीपुर रजमो, पारस कन्या इंटर कालेज विन्द्रबाजार, विषहम इंटर कोज, रामदेव इंटर कालेज जाफरपुर व अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस बाबत एसडीएम ने बताया कि मेहनगर में सत्ताइस परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली के दौरान परीक्षा सीसीटीवी निगरानी के बीच सम्पन्न हुई।
महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए महाराजगंज थाना क्षेत्र के अंदर कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नियुक्त मजिस्ट्रेट के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी परीक्षा केंद्र पर भ्रमण करती नजर आई। थाना प्रभारी कमलकांत वर्मा पुलिस बल के साथ क्षेत्र के कैलाशी देवी इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज, सैनी मांटेसरी, इंटर कॉलेज शारदा, तपेश्वरी इंटर कॉलेज महेशपुर इंटर कालेज, महाराजगंज इंटर कॉलेज पर भ्रमण कर नकल विरोधी गतिविधियों के दृष्टिगत चेकिंग की।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *