फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। जहां खेतों में पककर तैयार धान की फसल कटाई की प्रतीक्षा में थी, वहीं तेज बारिश और हवा ने उथल-पुथल मचा दिया। पानी भर जाने से खेत लबालब हो गए हैं। इससे धान की फसलें पानी में गिरकर सड़ने लगी हैं।
स्थानीय किसानों शिवलाल यादव, उमराज, प्रेमचंद, हवलदार, आकिब और साकिब, लालमनी आदि ने बताया कि लगातार हो रही बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है। खेतों में पानी भरने से धान की बालियां गिर गई हैं और अब उनके सड़ने का खतरा बढ़ गया है। किसानों का कहना है कि इस नुकसान की भरपाई कर पाना बेहद मुश्किल होगा।
इसके अलावा कई किसानों ने आलू, चना, मटर और सरसों की बुवाई भी कर ली थी, लेकिन लगातार हो रही बारिश से इन फसलों पर भी विपरीत असर पड़ा है। खेतों में नमी अधिक होने से बीज सड़ने का खतरा है, जिससे आगामी रबी फसलों की पैदावार पर भी असर पड़ेगा।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव