आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार को दोपहर बाद जनपद के विभिन्न इलाकों में मध्यम बारिश होने के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई पड़ने लगी। बहुत से किसानों की सरसों की फसलें पक कर तैयार हैं या कुछ लोगों की कट भी गई हैं। इसके साथ ही साथ गेहूं और अन्य फसलों पर भी इस बार इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का अंदेशा किसानों द्वारा जताया गया।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार रविवार को यकायक हुई बारिश से जहां मौसम में काफी ठंडक हो गई तो वहीं कुछ किसान जो गन्ना बोने के लिए अपने खेत की तैयारी कर रहे थे उनको भी निराशा हाथ लगी। इस समय हो रही अतिवृष्टि से किसानों को सबसे अधिक चिंता इस बात की है कि अगर तेज बारिश तेज हवा के साथ चली तो गेहूं की सारी फसलें चौपट हो जाएगी फिर क्या होगा। क्षेत्र के चनैता, मीरपुर, गोरहरपुर, पकरडीहा, बोदीपट्टी, अतरौलिया आदि दर्ज़नो गांव में देर शाम मध्यम से तेज बारिश हुई।
रिपोर्ट-आशीष निषाद