माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरकार भले ही बिना मान्यता के फर्जी ढंग से चल रहे विद्यालयों पर अंकुश लगाने की बात करती हो, पर अहरौला शिक्षा क्षेत्र में इसका असर कहीं भी नहीं दिख रहा है। क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय धड़ल्ले से चल रहे हैं। ये विद्यालय कानून और नियमांे का उल्लंघन तो कर ही रहे हैं साथ ही साथ अभिभावकों का भी कर रहे हैं।
अहरौला शिक्षा क्षेत्र में 115 प्राथमिक विद्यालय और 13 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित होते है। इसके साथ ही साथ 22 विद्यालयों को शासन द्वारा मान्यता दी गई है। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक विद्यालय अवैध रूप से क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं। कुछ तो बिना भवन के मंडई में चलाए जा रहे हैं। ये विद्यालय रोजाना ही गाड़ियों में ठूस ठूस कर बच्चों को अपने विद्यालय में ले जा रहे हैं। इनके द्वारा कापी, किताब, ड्रेस के नाम पर बच्चों से वसूली भी कर रहे हैं। चाहे वह माहुल नगर हो या फिर फुलवरिया हर जगह ये विद्यालय लोगांे को देखने को मिल जायेंगे। सबसे बड़ी खास बात यह है की सब कुछ जानते हुए भी विभाग इन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अहरौला जगदीश यादव का कहना है चेकिंग की जा रही है कुछ विद्यालयों को नोटिस भी दी गई है। अगर वे बंद नहीं होते हैं तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-श्यामसिंह