कप्तानगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कप्तानगंज-अहरौला मार्ग पर रविवार की शाम एक 25 वर्षीय अज्ञात युवती अचेतावस्था में मिली। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवती की हालत गंभीर देख पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस शव का शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। युवती के पास से कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ है। थानाध्यक्ष कप्तानगंज ने बताया कि किसी भी अज्ञात शव को 72 घंटे मोर्चरी हॉउस मंे रखने का नियम है। इसीलिए उसे वहां रखा गया है। शव की शिनाख्त करने की हमारी तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है।
रिपोर्ट-विजय कुमार