पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत रविवार को रात लगभग 9.30 बजे कार सवार शाहनवाज बिलरियागंज में कोई दुकान चलाता है। नित्य की भांति अपनी दुकान बंद करके कार से एक लड़के को साथ में लेकर अपने घर दोरजी धौरहरा जा रहा था। बिलरियागंज जीयनपुर मार्ग पर कुर्थी गांव के पास पहुंचा था तभी जीयनपुर की तरफ से आ रही अज्ञात मुर्गी वाली गाड़ी ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक शाहनवाज तथा उसके साथ गाड़ी में बैठे बच्चे को गंभीर चोट आई है। किसी ने इसकी सूचना बिलरियागंज थाने पर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर बिलरियागंज थाने के एसआई रविंद्र पांडेय तथा मुख्य आरक्षी रामनिवास यादव एवं सुनील सिंह मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी बिलरियागंज ले गए, जहां इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल करते हुए कार को अपने कब्जे में ले लिया और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट-बबलू राय