रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी थाना क्षेत्र के बेलइसा के पास बुधवार की सुबह टावर बैगन ट्रेन से कट कर अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। घटना स्थल को लेकर सिधारी पुलिस रानी की सराय बताती रही। रेल टैक पर इलेक्ट्रिक मरम्मत के लिए चलने वाली टावर बैगन ट्रेन इंजन बुधवार को सुबह आजमगढ से शाहगंज की ओर जा रहा था। बेलइसा के पास उक्त व्यक्ति ट्रेन की चपेट मंे आकर कट गया। सूचना पाकर रानी की सराय थाने की पुलिस पहुंची और सूचना सिधारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सिधारी पुलिस शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में जुट गई। मृतक की उम्र तकरीबन 50 वर्ष है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा