संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के गढ़वा बस्ती के पास गुरुवार को दोपहर में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन से कट कर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी। ट्रेन शाहगंज से आजमगढ़ की तरफ जा रही थी। मृतक चेकदार लुंगी व सफेद कुर्ता पहने हुए है। उम्र लगभग 70 वर्ष बताया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरायमीर पुलिस ने पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सका। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-राहुल यादव