आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महानिदेशक एनसीसी, नई दिल्ली एवं रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के पत्र के अनुपालन में एक सितम्बर से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने के क्रम में 99 यूपी बटालियन एनसीसी आजमगढ़ के कमान अधिकारी विवेक सिंह चूड़ावत के निर्देश पर बटालियन से सम्बद्ध विभिन्न कालेजों के कैडेटों ने सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ ग्रहण और संगोष्ठी के साथ किया।
कमान अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जिसमें कैडेटों ने बैनर के साथ तख्तियां भी पकड़ी हुई थी जिन पर स्वच्छता हेतु जागरूकता के संदेश अंकित थे। रैली के पश्चात बटालियन में एक स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें छात्र, छात्राओं ने अपने आस पड़ोस के परिवेश में स्वच्छता बनाये रखने के मानक प्रक्रियाओं और आवश्यकताओं पर विचार व्यक्त किये। संगोष्ठी के उपरान्त निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त स्वच्छता शपथ सभी कैडेटों को दिलाई गई जिसमें उन्होंने अपने आस पड़ोस और कार्य स्थल को साफ सुथरा रखने और गंदगी न फैलाने का संकल्प लिया।
कमान अधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि एकता और अनुशासन एक एनसीसी कैडेट के जीवन का सूत्रवाक्य है लेकिन इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति चेतना भी उतनी ही आवश्यक है जिसके लिए कैडेटों को स्वच्छता का सामाजिक प्रहरी बनना आवश्यक है। इस अवसर पर कालेजों के सहयुक्त एनसीसी अधिकारीग, सूबेदार मेजर, पीआई स्टाफ और कैडेट्स मौज़ूद रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल