महिलाओं की समस्या समझ लगा दिया कपड़ा चेंजिंग रूम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समस्या तो हर तरफ है और महिला संरक्षण का अभियान भी चल रहा है, लेकिन मूलभूत समस्या की ओर प्रशासन का भी ध्यान नहीं दिखता। ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व पर महिलाओं के सामने आने वाली समस्या को सामाजिक संगठन प्रयास ने महसूस किया और दुर्वासा धाम स्थित तमसा-मंजूषा नदियों के संगम किनारे बुधवार को कपड़ा चेंजिंग रूम की स्थापना कर दी। इससे पहले भी तमसा-सिलनी नदियों के संगम चंद्रमा ऋषि आश्रम, दत्तात्रेय धाम पर तमसा-कुंवर के संगम, मेंहनगर क्षेत्र के मड़िलहां, बाबा भैरव नाथ धाम पर चेंजिंग रूम की स्थापना की जा चुकी है। इस प्रकार संस्था द्वारा जिले में यह पांचवां बाक्स लगाया गया। इसमें मुख्य रूप से सहयोग की भूमिका में इंजीनियर अमित मदर एंड फादर टेंट हाउस लेदौरा बनरपुरा रहे। इस बाबत प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि दुर्वासा धाम पौराणिक स्थल है। यहां हमेशा आस्था की डुबकी लगाई जाती है, लेकिन दुखद यह कि घाट पर महिलाओं को खुले में वस्त्र बदलना पड़ता हैा। महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए संगठन द्वारा सामाजिक सहयोग से चेंजिंग रूम स्थापित कराया गया है। इस अवसर पर सचिव इंजीनियर सुनील यादव, दयाराम साधु, राममिलन यादव, राजेंद्र पांडेय, रमाकांत यादव, विजय यादव, अजय गिरी, अजय सिंह, लालधनी गुप्ता, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, विशाल चौबे,सोनू निषाद, दीपक, प्रमोद, गुड्डू, राजकुमार निषाद,आकाश निषाद, शुभम चौबे, बलवंत निषाद, सेराज के साथ प्रयास के तमाम केंद्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *