लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के बघरवां उर्फ मोलानापुर ओवर ब्रिज के निकट अनियंत्रित ट्रक टेलर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयी। इस दुर्घटना में चालक व परिचाल बाल बाल बच गये।
गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के बघरवां ओवर ब्रिज के निकट सोमवार की रात डाला से देवरिया जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रेलर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें चालक राकेश कुमार निवासी लोहरा फद्दूपुर सोनभद्र तथा खलासी बाल बाल बच गये। चालक राकेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना के समय ट्रक को खलासी चला रहा था वह उस समय सो रहा था। चालक ने बताया कि ट्रक डाला के एक मालिक का है जिन्हें दुर्घटना की सूचना दे दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के बाद तेज आवाज होने पर जब वह लोग वहां पहुंचे तो चालक और खलासी ट्रक में ही फंसे हुए थे जिन्हें बाहर निकाला गया लेकिन दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद