लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शनिवार की देर रात देवगांव-मेंहनाजपुर रोड पर कटघर नसरुल्लाह नंदापुर में एक अनियंत्रित ट्रक बृजलाल राजभर पुत्र खदेरू राजभर का छप्पर तोड़ते हुए अचानक पन्नालाल सोनकर मन्नू सोनकर और राहुल सोनकर पुत्र भाई लाल सोनकर के मकान में घुस गया जिससे उनका चैनल, शटर, बारजा तथा छत आदि धराशाई हो गया और मकान का काफी नुकसान हुआ। ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
देवगांव के मेहनाजपुर रोड पर कटघर नसरुल्लाह नंदापुर में पन्नालाल सोनकर और उनके भाई स्व.भाई लाल सोनकर का मकान बना हुआ है। भाई लाल सोनकर के पुत्र राहुल सोनकर और पन्नालाल सोनकर ने बताया कि वह लोग खाना खाकर सोने चले गए थे। इसी बीच अनियंत्रित ट्रक का चालक बृजलाल राजभर का टिन शेड तोड़ते हुए उन लोगों के मकान में जाकर टकरा गया और मकान का अगला भाग तोड़ते हुए पूरा घर हिल गया। चैनल, शटर, बारजा तथा छत आदि को काफी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि वहां कोई आज सोया नहीं था अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जबकि समाचार लिखे जाने तक ट्रक उसी अवस्था में वहीं पड़ा हुआ था। पीडितों ने मांग की है कि उनके नुकसान की भरपाई की जाए। पीड़ितों ने कहा कि नुकसान की भरपाई कर दिए जाने के बाद वह लोग कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहेंगे अन्यथा की स्थिति में कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे। सूचना पाकर ग्राम प्रधान नंदापुर आनंद यादव भी घटना स्थल पर पहुंच गये।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद