अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली नहर में पलटी, दो की मौत

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील के गोपलापुर गांव के पास बालवरगंज से गंगुआ की तरफ जा रहा ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी। ट्रैक्टर पर ड्राइवर सहित कुल तीन लोग सवार थे जिसमें दो की दब कर मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ट्रैक्टर ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचायी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।े
राम अवध पुत्र बिहारी व ध्रुप पुत्र करमू निवासीगण गंगुआ, मकान बनवाने के लिए बालवरगंज से ट्रैक्टर ट्राली पर सीमेंट लोड किये तथा ट्रैक्टर पर बैठ कर नहर के रास्ते गंगुआ घर की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर अर्जुन तेज गति से ट्रैक्टर चला रहा था। गोपलापुर गांव के पास नहर पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गयी और नहर में जा पलटी जिसमें ट्रैक्टर ड्राइवर अर्जुन तो कूद गया परन्तु राम अवध व ध्रुप ट्रैक्टर के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत गो गयी। आसपास के लोगों ने दुर्घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दिया। परिवार के लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव को देखते ही कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से नहर मे गिरी ट्रैक्टर व ट्राली को हटा कर दबे दोनों शवों को बाहर निकाला तथा विधिक प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-रामनरायन मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *