रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के रोवां गांव के समीप रविवार को दोपहर दो बजे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। घटना में चालक समेत दो लोग घायल हो गये जबकि एक सवार बाल-बाल बच गया।
संजरपुर निवासी ट्रैक्टर चालक अशोक कुमार 25 वर्ष रविवार को ट्राली सहित ट्रैक्टर लेकर शंकरपुर चेकपोस्ट की ओर से घर जा रहा था। सरायमीर शाहगंज मार्ग स्थित रोवां गांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर पर चालक ने ब्रेक मारा और ट्रैक्टर सड़क पर ही पलट गया। संयोग ही था कि उधर से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था अन्यथा बडे़ हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। घटना में चालक अशोक के अलावा ट्रैक्टर पर बैठा रवि भी घायल हो गया जबकि एक अन्य कूद कर भाग निकला जो बाल बाल बच गया। नागरिकों ने घायलों का स्थानीय चिकित्सक के यहां उपचार कराया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा