रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव के समीप शनिवार की शाम अनियंत्रित स्कार्पियो की चपेट मे आने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी। स्कार्पियो सडक के किनारे गड्ढे में पलट गयी जिससे स्कार्पियो सवार पाच लोग जख्मी हो गये। पुलिस ने वाहन कब्जे मे लिया।
रानीकीसराय थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गाव निवासी आकाश कुमार पुत्र प्रहलाद घर से चेकपोस्ट की ओर जाने के लिए साइकिल से आ रहा था ज्यो ही चेकपोस्ट फरिहा मार्ग पर स्थित सडक पर पहुचा तभी फरिहा की ओर से आ रही स्कार्पियो अनियंत्रित हो कर साइकिल सवार को कुचलते हुए गड्ढे मे चली गयी। घटना मे गंभीर हालत मे आकाश को स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहा से रेफर होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर स्कार्पियो पलटने से उसमे सवार सभी पाच लोग घायल हो गये। आस पास के नागरिकों के जुटते ही जख्मी हालत मे चेकपोस्ट की ओर चले गये। सूचना पा कर पहुची पुलिस ने वाहन को कब्जे मे लिया है। मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक तीन बहन एक भाई मंे दूसरे नम्बर पर था।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा