पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर सियरहां के पास तेज स्पीड में जा रही अनियंत्रित कार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन पर पलट गयी जिससे तीन लोग घायल हो गये। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस से जिला चिकित्यालय में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
बिलरियागंज थाना अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन पर श्रीनगर सियरहां के पास तेज स्पीड में आ रही होंडा कंपनी की कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। कार सतीश सिंह 38 वर्ष पुत्र अज्ञात चला रहा था। कार में दो लोग और सवार थे जिनमें अभिषेक सिंह 29 वर्ष पुत्र कन्हैया सिंह व चंदन 30 वर्ष पुत्र खरपत्तू निवासी करीमुद्दीनपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ हैं। तीनों लोगों को काफी चोटें आई हैं जिनको मौके पर उपस्थित राहगीरों द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भिजवाया गया जहां इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट-बबलू राय