पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत श्रीनगर (सियरहां) स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे क्रॉसिंग के निकट मंगलवार की सुबह आजमगढ़ की तरफ से आ रही क्रेटा कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मारते हुए खाईं में गिर गई। क्रेटा में सवार लोग अपनी गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गए। राहगीरों द्वारा तुरंत इसकी सूचना बिलरियागंज थाने को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार घायल युवक रमेश निवासी पलिया थाना रौनापार एवं अजय कुमार निवासी जमुवां भोरांव थाना बिलरियागंज को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। रमेश को ज्यादा चोटें आई हैं उसका दाहिना पैर पूरी तरह से फ्रैक्चर हो गया है और अजय को हल्की-फुल्की चोटे हैं। रमेश और अजय किसी काम से अपनी बाइक द्वारा भीमबर से आजमगढ़ जा रहे थे। पुलिस द्वारा बाइक और क्रेटा गाड़ी को कस्टडी में लेकर बिलरियागंज थाने लाया गया। क्रेटा किसकी और कहां की है, छानबीन की जा रही है।
रिपोर्ट-बबलू राय