फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़ागांव नहर पुलिया के पास कुहरे के कारण निजामाबाद की तरफ से आ रही अनियंत्रित आर्टिका कार नहर में गिर गयी। चालक अबुशाद पुत्र एकरार अहमद निवासी शेखपूरा थाना निजामाबाद अपनी कार से निमंत्रण में निजामाबाद गये थे और रात्रि में दस बजे अपने घर लौट रहे थे। रात्रि में कुहरा अधिक होने कारण बड़ागांव नहर पुलिया से चकिया मार्ग पर जाना था लेकिन कुहरे की बजह से कार नहर में अनियंत्रित होकर गिर गयी। उसके बाद अबूशाद ने किसी तरह से गाड़ी के पीछे का शीशा तोड़कर बाहर निकल अपने घर से बाइक मंगाकर घर चले गये और सुबह क्रेन द्वारा गाड़ी को निकाला गया। अबुशाद को हल्की चोट भी लगी हुई है।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव