निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के भदुली पुल के पास जहां चुंगी लगती थी उक्त स्थान के पास सोमवार को दोपहर एक बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित अर्टिका कार बाएं से जाकर अपनी दाहिने तरफ पेड़ से टकरा गई जिसके कारण गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय चालक कूद कर फरार हो गया। उसको भी हल्की चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर गाड़ी के सामने पेड़ नहीं होता तो वह सैकड़ों फुट नीचे गड्ढे में जाकर गिरती लेकिन पेड़ की वजह से टकराकर क्षतिग्रस्त हो खड़ी हो गई। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। राहगीरों ने बताया कि चालक मोबाइल फोन देख रहा था और पुल के बाद मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। गाड़ी आजमगढ़ से निजामाबाद की तरफ जा रही थी।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्रा