पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंधरापुर थाना अंतर्गत नामदारपुर बाजार के पास तीव्र गति से आ रही अर्टिगा गाड़ी भोर में लगभग 3 बजे एक गुमटी को तोड़ते हुए पेड़ से जा टकराई जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में वाहन चालक बाल-बाल बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्टिगा गाड़ी लक्षिरामपुर स्थित हड्डी हॉस्पिटल के संस्था के किसी मैनेजर की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ी आजमगढ़ की तरफ से बहुत तेज स्पीड में आ रही थी और नामदारपुर बाजार के पास ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। गाड़ी एक गुमटी से जाकर टकरा गई जिससे गुमटी टूट गई। कार गुमटी को तोड़ते हुए आगे जाकर एक पेड़ से टकराकर रुक गयी। गुमटी मालिक पारस गुप्ता का कहना है कि उसका सारा सामान नष्ट हो गया। दुकान मालिक बहुत ही गरीब व्यक्ति है। इसी गुमटी के सहारे अपना और परिवार का भरण पोषण करता था। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार है। लोगों का कहना था कि समय भोर का था नहीं तो यहां बहुत सारे लोग घायल हो जाते। सूचना पाकर मौके पर कंधरापुर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है।
रिपोर्ट-बबलू राय